राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद करने का मौका मिलेगा। खेल मंत्रालय की ओर से मेरा युवा भारत पहल पर अभियान चलाया जा रहा है। जिला युवा कल्याण अधिकारी आशीष पाल ने बताया कि यह पहल प्रधानमंत्री से संवाद करने के साथ युवाओं के विचारों को राष्ट्रीय योजनाओं और दृष्टिकोण में शामिल करने का मंच, राजनीति, नागरिक जीवन में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने में दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
25 नवंबर से पांच दिसंबर तक विकसित भारत प्रश्नोत्तरी हो रही है। 15 से 29 वर्ष के युवा मेरा युवा भार पोर्टल पर डिजिटल क्विज में हिस्सा ले सकते हैं। दूसरे चरण में निबंध, ब्लॉग लेखन होगा। पहले चरण के 10 विजेता युवा दूसरे चरण में शामिल होंगे। दूसरे चरण में चयनित प्रतिभागी राज्य स्तर पर अपने विचार रखेंगे। 11 और 12 जनवरी को नई दिल्ली में राष्ट्रीय प्रतियोगिता होगी।