Breaking News

जालंधर में कारोबारियों के बेटों की दर्दनाक मौत की CCTV आई सामने

जालंधर में कारोबारियों  के बेटों के साथ हुए दिल दहला देने वाले हादसे की की सी.सी.टी.वी. फुटेज सामने आई है। दरअसल हादसे को लेकर सामने आई  फुटेज में  साफ देखा  जा सकता है कि कैसे पिकअप चालक ने युवकों को  रौंद  डाला गया।  दोनों युवक एक ही एक्टिवा पर सवार होकर जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने उन्हें कुचल दिया।

घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है जिसमें साफ दिख रहा है कि पिकअप गाड़ी दोनों को कुचलने के बाद खराब हो गई और ड्राइवर गाड़ी को सड़क पर छोड़कर फरार हो गया। इस हादसे में मारे गए एक युवक की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी, जबकि दूसरे की शादी दो महीने बाद होने वाली थी। एक की तीन महीने पहले हुई थी शादी तो दूसरे की कुछ दिन बाद होनी थी।