Breaking News

BOB Recruitment 2024: बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली है बंपर भर्ती

बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अहम अपडेट है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इनमें, मैनेजर, मैनेजर बिजनेस फाइनेंस, असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट, रिलेशनशिप मैनेजर, प्रोडक्ट हेड सहित अन्य पद शामिल हैं। इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.bankofbaroda.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से जारी सूचना के अनुसार, कुल 592 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें, मैनेजर बिजनेस फाइनेंस के पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को सीए या फिर एमबीए इन फाइनेंस होना चाहिए। इसी तरह, MSME रिलेशनशिप मैनेजर पद पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही एमबीए डिग्री धारक को वरीयता दी जाएगी। इसके अलावा, एमएसएमई रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही इस पोस्ट के लिए भी एमबीए वालों को ही वरीयता दी जाएगी।

BOB Recruitment Age Limit 2024: बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती के लिए ये मांगी है एज लिमिट

मैनेजर बिजनेस फाइनेंस के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 22 से 28 साल के बीच मांगी गई है। बिजनेस मैनेजर डेबिट कार्ड के पद पर अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 25 से 35 साल और प्रोजेक्ट मैनेजर हेड की पोस्ट पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की एज लिमिट 33 साल से 45 साल के बीच रखी गई है।

BOB Vacancy 2024: बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती के लिए देनी होगी ये देनी होगी फीस

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के आवेदकों को 600 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला वर्ग उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये देना होगा।

BOB Manager Recruitment 2024: बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन 

बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Bankofbaroda.in पर जाना होगा। अब यहां, करियर टैब के अंतर्गत करेंट अवसर’ पर जाएं। यहां “विभिन्न विभागों में संविदा के आधार पर प्रोफेशनल्स की भर्ती” के तहत “अभी आवेदन करें” पर क्लिक करें। यहां बीओबी/एचआरएम/आरईसी/एडीवीटी/2024/06” पद चुनें। अब फॉर्म भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें। फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें।