Breaking News

31 मार्च तक नीले कार्ड धारक कर ले यह जरूरी काम नहीं तो…

 आम आदमी पार्टी के विधानसभा हलका फगवाड़ा के इंचार्ज जोगिंदर सिंह मान ने हलके के सभी नीले कार्ड धारकों से 31 मार्च से पहले अपने नीले कार्डों की ई-के.वाई.सी. प्रक्रिया अवश्य करवा लेने की अपील की है, ताकि नीले कार्ड धारकों को मुफ्त गेहूं सुविधा बिना किसी रुकावट के जारी रह सके। उन्होंने कहा कि ई-केवाईसी के लिए कार्ड धारक अपने वार्ड के संबंधित राशन डिपो से सम्पर्क कर सकते हैं।

नीले कार्ड धारकों के लिए ई-के.वाई.सी. प्रक्रिया निपटाने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 है। जिन नीले कार्ड धारकों की ई-केवाईसी 31 मार्च तक पूरी नहीं होगी, उन्हें खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा अप्रैल महीने से मुफ्त गेहूं की सप्लाई रोक दी जाएगी।