Breaking News

पीएम मोदी के दौरे से पहले चंडीगढ़ में धमाके, बाइक सवारों ने 2 क्लबों के बाहर फेंके बम; इनमें से एक रैपर बादशाह का

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 3 दिसंबर को चंडीगढ़ (chandigarh) दौरे से पहले मंगलवार सुबह सेक्टर-26 स्थित सेविले बार और लाउंज व डि’ओरा क्लब के बाहर (bomb blasts) धमाके हुए। इससे क्लब के बाहर लगे शीशे टूट गए। बता दें सेविले बार और लाउंज क्लब मशहूर रैपर बादशाह (Rapper badshah) का है। ये धमाके सेक्टर-26 स्थित दो नाइटक्लबों (2 nightclubs) के पास करीब 4 बजे हुए। जानकारी के मुताबिक, देसी बमों से धमाके किए जाने की खबर सामने आई है। इस घटना के बाद से लोग दहशत में हैं। पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है। जिन नाइटक्लबों के पास धमाके हुए उनमें से एक रैपर बादशाह का है।

Blasts in Chandigarh before PM Modi’s visit, bike riders threw bombs outside 2 clubs  : अब तक की जांच में सामने आई जानकारी के मुताबिक, दो अज्ञात बाइक सवारों ने सुबह तड़के चंडीगढ़ के दो नाइटक्लबों के पास संदिग्ध विस्फोटक फेंका है। चंडीगढ़ पुलिस की फोरेंसिक टीमें इस मामले की जांच कर रही है। इस घटना में किसी की भी जान जाने या घायल होने की सूचना नहीं है। हालांकि, विस्फोट से कई खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए।

पुलिस के मुताबिक, यह रंगदारी का मामला है। पटाखों के साथ पोटास का इस्तेमाल करके फेंका गया है। कुछ जूट की रस्सियां मिलीं हैं और उनमें से कुछ तेज आवाज निकली। सेविले बार बॉलीवुड सिंगर बादशाह का है लेकिन डी.ओर्रा बादशाह का नहीं है। जिस वक्त धमाका किया गया उस वक्त नाइट क्लब बंद थे ऐसे में माना जा रहा है कि सिर्फ दहशत फैलाने के मकसद से ही इन धमाकों को किया गया। शुरुआती जांच में इन धमाकों के पीछे नाइट क्लबों के मालिकों में दहशत फैलाकर एक्सटॉर्शन का एंगल होने की आशंका है।