Breaking News

उन्नाव में बीजेपी ने बनाया इतिहास, आजादी के बाद पहली बार जीती पुरवा सीट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election Result) में भाजपा (BJP) ने इस बार इतिहास रच दिया है. उन्नाव (Unnao) की पुरवा (Purva) विधानसभा सीट पर आज़ादी के बाद से अब बीजेपी नहीं जीती थी. पिछले विधानसभा चुनाव में मोदी मैजिक भी नहीं चला था और बसपा ने जीत दर्ज की थी. इस बार भाजपा ने पुरवा जीत के लिए मास्टर प्लान बनाया और पुरवा सीट को फतह कर लिया है. इस सीट की जीत के लिए प्रधानमंत्री ने भी रैली की थी. फिहलाल उन्नाव की पुरवा सीट पर बीजेपी की जीत का जश्न अब तक मनाया जा रहा. उन्नाव के पुरवा विधानसभा सीट से बीजेपी ने इस बार अनिल सिंह पर भरोसा जताया था. अनिल सिंह बीजेपी को एक बड़ा इतिहास बना कर दिया है.

जहां सालों से बीजेपी को यहां पर हार का सामना करना पड़ता था. वहीं अब प्रचंड वोटों के साथ जीत दर्ज की है. 2017 के चुनाव में बसपा से विधायक बने थे और कुछ ही दिन बाद भाजपा में आ गए थे. पुरवा से कांग्रेस मुनव्वर राणा की बेटी उरुषा इमरान राणा मैदान में थी. वहीं चार बार से विधायक उदय राज यादव, अनिल सिंह को टक्कर दे रहे थे. वहीं हजारों वोटों से अनिल सिंह ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पूर्वा सीट से जीत हासिल की है.

31 हजार वोट से दर्ज की जीत

पुरवा विधानसभा में इस बार भाजपा प्रत्याशी अनिल सिंह 31061 वोट से जीत दर्ज की है. भाजपा से अनिल सिंह को 133827 वोट मिले हैं. सपा से उदय राज यादव चुनावी मैदान में थे, इनको 102766 वोट मिले. वहीं कांग्रेस से उरुषा इमरान राणा को 1878 वोट मिले, वो दो हज़ार वोट भी नहीं पा सकीं. बसपा से विनोद त्रिपाठी को 10557 वोट मिले हैं.

पुरवा विधानसभा क्षेत्र के लउवा सिंह खेड़ा ग्राम पंचायत ने इस विधानसभा को आठ बार विधायक दिया. इनमें ह्रदय नारायण दीक्षित और उदयराज यादव चार बार विधायक चुने गए. साल 2017 के चुनाव में अनिल सिंह बसपा के टिकट पर यहां से चुनाव लड़े और सपा को हराया. हालांकि वह बाद में भाजपा के खेमे में शामिल होकर सत्ता के साथ हो लिए.

पुरवा विधानसभा के अब तक कौन-कौन बना विधायक

साल विधायक का नाम पार्टी
1951 रामधीन सिंह कांग्रेस
1962 परमेश्वरदीन वर्मा निर्दलीय
1967 लाखन भारतीय जनसंघ
1969 दुलारेलाल कांग्रेस
1977 चंद्रभूषण जनता पार्टी
1980 गया सिंह कांग्रेस
1985 एचएन दीक्षित निर्दलीय
1989 एचएन दीक्षित जनता दल
1991 एचएन दीक्षित जनता पार्टी
1993 एचएन दीक्षित सपा
1996 उदयराज यादव सपा
2002  उदयराज यादव सपा
2007 उदयराज यादव सपा
2012 उदयराज यादव सपा
2017 अनिल सिंह बसपा
2022 अनिल सिंह भाजपा