Breaking News

BJP को जनता ने नकारा: कांग्रेस ने किया क्लीन स्वीप, इस राज्य में लोकसभा की 1 और 3 विधानसभा सीटें जीती

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने बीजेपी को तगड़ा झटका दिया है. वहां मंडी लोकसभा सीट के उपचुनाव में कांग्रेस की प्रतिभा सिंह ने बीजेपी के उम्मीदवार कौशल ठाकुर को हरा दिया. हिमाचल में तीन विधानसभा सीटों पर भी चुनाव थे. उनपर भी कांग्रेस की जीत हुई. प्रतिभा सिंह 8,766 वोटों से जीती हैं. पिछले चुनाव में बीजेपी ने इस सीट को 3.89 लाख वोटों से जीता था. बीजेपी सांसद राम स्वरूप के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ है.

मध्य प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ था. यहां दो पर बीजेपी आगे है. इसपर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उपचुनाव की मतगणना जारी है, जो परिणाम आ रहे हैं वे भाजपा के लिए सुखद हैं. आदिवासी भाई-बहनो में प्रचार-प्रसार किया था कि भाजपा आदिवासी विरोधी है. हमने योजनाएं बनाई और उनके (आदिवासियों) सामने रखी. हमने जो योजनाएं बनाई उसकी स्वीकृति परिणामों में मिल रही है. राजस्थान में BJP करारी हार की तरफ बढ़ रही है. वहां दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए. इसमें वल्लभ नगर विधानसभा सीट पर बीजेपी चौथे स्थान पर है. वहीं धारियावाड में बीजेपी तीसरे स्थान पर है. दोनों ही सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार जीत सकते हैं. पश्चिम बंगाल में दिनहाता सीट पर TMC ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की है. उपचुनाव में TMC के उदयन गुहा ने बीजेपी के अशोक मंडल को हरा दिया है. उदयन को कुल 151163 वोट मिले. सीट से पहले बीजेपी के नीतीश प्रमाणिक विधायक थे. उन्होंने बाद में इस्तीफा दे दिया था. वह सिर्फ 57 वोटों से जीते थे.