Breaking News

पंजाब में बारिश को लेकर बड़ी Update, इन जिलों में मौसम विभाग की चेतावनी…

पंजाबवासियों को बारिश के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में भी राज्य में बारिश के आसार नहीं है। हालांकि राज्य में हल्की ठंड और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का सीधा असर पंजाब के मौसम पर पड़ रहा है। क्योंकि तापमान में लगातार गिरावट आ रही है।

बताया जा रहा है कि 10 दिसंबर को अमृतसर और लुधियाना जैसे इलाकों में यैलो अलर्ट जारी किया गया है। 11 से 13 दिसंबर  को जिला जालंधर, पटियाला और होशियारपुर जैसे जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी रहेगी।  विभाग का कहना है कि केंद्रीय पंजाब में ठंडी लहर धीरे-धीरे तेज होगी। वहीं विभाग द्वारा लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है। यानी सुबह और रात के समय बाहर जाने से परहेज करे। सड़कों पर फोग लाइट के इस्तेमाल की बात कही गई है, ताकि हादसों से बचा जा सके।

उल्लेखनीय है कि पंजाब में दिन और रात के तापमान में काफी अंतर है। दिन में जहां तेज धूप हो रही है, वहीं शाम और रात में ठंड बढ़ रही है। अब आने वाले दिनों में बढ़ती ठंड के कारण लोगों को अधिक मोटे कपड़े पहनने पड़ेंगे ताकि इस शुष्क और ठंडे मौसम के कारण उनके स्वास्थ्य को नुकसान न हो।