हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhansabha Chunav) की बिसात बिछ चुकी है. सभी राजनीतिक दल जिताऊ उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा कर लिस्ट फाइनल करने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में भारतीय किसान पार्टी ने भी विधानसभा के चुनावी रण में ताल ठोकते हुए 11 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र जेवली की अध्यक्षता में हुई बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ विचार- विमर्श करने के बाद इस सूची को जारी किया गया है.
इन सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी
बाढडा: महेन्द्र सिंह जेवली
सोहना: दान सिंह चौधरी
तोशाम: संजय सिंह
हांसी: मास्टर विजेन्द्र
बवानीखेड़ा: सुरज भाटोल
आदमपुर: शमशेर कसवा
उकलाना: रोहताश छान
ऐलनाबाद: जगदीश कुमार
रतिया: जोगेंद्र सिंह
बरवाला: विनोद धांसू
गुरुग्राम: राजेश श्योराण
5 सितंबर को जारी होगी दूसरी लिस्ट
महेंद्र सिंह जेवली ने बताया कि भारतीय किसान पार्टी की दूसरी लिस्ट 5 सितंबर को जारी की जाएगी. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी पूरे दमखम के साथ विधानसभा चुनाव के रण में उतरेगी. किसानों का समर्थन करने वाली पार्टी के साथ गठबंधन किया जा सकता है.