टीवी का फेमस सिटकॉम (TV’s famous sitcom) ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (‘Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma’) इन दिनों टीआरपी लिस्ट (TRP list) में नंबर 1 के पायदान पर है। हालांकि, बीते दिनों शो के तीन मेल लीड कलाकारों के शो छोड़ने की खबरें काफी सुर्खियों में रहीं। खबर थी कि असित मोदी के शो से जेठालाल यानी दिलीप जोशी, बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता और शो में उनके पति का किरदार निभा रहे अय्यर इस शो को छोड़ रहे हैं।
हालांकि, इसको लेकर तीनों की तरफ से आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इन्हीं अटकलों के बीच मुनमुन दत्ता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें साफ पता चल रहा है कि वो शो से गायब होकर इस वक्त कहां पर हैं।
फुल वेकेशन के मूड में मुनमुन
दरअसल, मुनमुन दत्ता इन दिनों फुल वेकेशन के मूड में नजर आ रही हैं। ये बात उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट से क्लियर हो गया है। मुनमुन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट की हैं, जो उनके वेकेशन की हैं।
खूबसूरत वादियों मुनमुन
वो इस वक्त खूबसूरत वादियों का मजा ले रही हैं। हर तस्वीर में मुनमुन का खास अंदाज देखने को मिल रहा है। किसी तस्वीर में वो बर्फ से ढके हुए पहाड़ दिखा रही हैं तो किसी में अपनी खूबसूरती से फैंस का दिल जीत रहे हैं।
इन तस्वीरों से क्लियर हो गया है कि वो अभी भी शो का हिस्सा हैं। वो बस अपने काम से ब्रेक लेकर वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। इन तस्वीरों पर कमेंट कर यूजर्स उनसे पूछ रहे हैं कि शो में भूतनी से डरकर वो कहां घूम रही हैं।