Breaking News

अखिल भारतीय पुलिस सहयोग संगठन के जिलाध्यक्ष बने आशीष सिंह

बाराबंकी जनपद के तहसील रामसनेही घाट क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत छंदवल के पूरे अमेठिया निवासी सामाजिक कार्यकर्ता आशीष सिंह को अखिल भारतीय पुलिस सहयोग संगठन का जिलाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशुमान सिंह “गुड्डू” व प्रदेश अध्यक्ष अमर बहादुर सिंह की संस्तुति पर सामाजिक कार्यों में सक्रिय आशीष सिंह को संगठन की जनपद बाराबंकी की कमान सौंपी गई। पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान – नेत्रदान, बेजुबान पशु – पक्षियों के संरक्षण हेतु मुहिम, गरीब – बेसहारों के हक की लड़ाई व तमाम समाज हितार्थ कार्य श्री सिंह द्वारा निरंतर जारी है।

उनकी इन्हीं गतिविधियों के मद्देनजर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने श्री सिंह को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी। वहीं आशीष सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि संगठन के कार्यों का जो दायित्व मुझे सौंपा गया है व संगठन ने जो मुझ पर विश्वास जताया है उस पर मैं खरा उतरूंगा व संगठन के कार्य नीतियों का पालन करूंगा। संगठन ने मुझे इस योग्य समझा जिसके लिए मैं संगठन का आभार व्यक्त करता हूं। श्री सिंह के जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत की खबर सुनते ही उनके चाहने वालों के बधाई देने का तांता लग गया। जिसमें मुख्य रूप से सूरज सिंह, विवेक सूर्यवंशी, श्रेयांश सिंह, अनिल यादव, आशीष यादव, अनिल कुमार, जितेंद्र कुमार, प्रभाकर तिवारी, दीपांशु सिंह,भक्तिमान पांडेय, श्रीचंद्र वर्मा,प्रांशु,रवि सागर, आदित्य नारायण,मनीष कुमार व एडवोकेट संदीप सिंह सहित आदि तमाम लोगों ने श्री सिंह को अपनी – अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।