Breaking News

ABVP के प्रतिभा संगम की व्यवस्था बैठक हुई सम्पन्न

रिपोर्ट : भक्तिमान  पाण्डेय बाराबंकी। बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रामसनेही घाट द्वारा 26 दिसंबर, रविवार को किये जा रहे प्रतिभा संगम कार्यक्रम की व्यवस्था बैठक सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में संपन्न हुई, बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित विभाग संगठन मंत्री अनुज श्रीवास्तव ने बताया ABVP वर्ष के 365 दिन छात्रों के बीच रचनात्मक गतिविधि के माध्यम से कार्य करने वाला एक छात्र संगठन है, जिला संयोजक प्रभात अवस्थी ने कहा Abvp ससक्त छात्र शक्ति के निर्माण में प्रयासरत है.

जिसके अंतर्गत 26 दिसंबर को पायका मैदान स्टेडियम में 2000 छात्र छात्राओं का प्रतिभा संगम आयोजित करेगी, हाईस्कूल व इंटर मीडिएट में सत्र 2021 में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा, जिला प्रमुख लक्ष्मीकांत पाठक ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रवाद की विचारधारा को लेकर विद्यार्थियों के बीच शिक्षा, चरित्र व संस्कार के भाव को विकसित कर रहा है। इसलिए आज बड़ी संख्या में विद्यार्थी संगठन से जुड़ रहे हैं। हमारे लिए यह गौरव की बात है कि हम अभाविप के सदस्य हैं।

बैठक में जिला संगठन मंत्री कौस्तुकेय चतुर्वेदी,नगर अध्यक्ष राम शरण सोनी, उपाध्यक्ष राम कुमार श्रीवास्तव, जिला सोशल मीडिया प्रमुख आदित्य श्रीवास्तव, तहसील संयोजक शुभम साहू, सह संयोजक शशिकांत पाठक, नीलेश मिश्रा, शिवम शुक्ला, जयसव, विवेक सोनी, रोशन सिंह, कौस्तुभ त्रिवेदी, अर्पित यादव, आलोक साहू, रामसहाय, प्रीति, आसना, छमा पांडेय, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।