Breaking News

अर्चना मिश्रा बनी सहायक अध्यापिका मिला नियुक्ति पत्र

अयोध्या जिले के रूदौली तहसील के वारिष्ट  टाईपिस्ट  श्याम नरायण मिश्र निवासी ग्राम पुरांय की पुत्री अर्चना मिश्रा ने 16 अक्टूबर को जी जी आई सी फैजाबाद -अयोध्या में  प्रभारी मंत्री जी के द्वारा  नियुक्ति पत्र ग्रहण  कर  अध्यापिका के पद पर नियुक्ति हुई  । अर्चना मिश्रा ने अपने मेहनत के दम पर इस कामयाबी को हासिल किया है।

गौरतलब है कि अर्चना ने कक्षा 5 तक की शिक्षा गांव की प्राइमरी पाठशाल से और 6  से 8 तक पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरैठा से ग्रहण की और उसके बाद कक्षा 9 से 12 तक बाबा खाकी दास स्मारक शिक्षा सदन से प्राप्त की जिसका नाम आज कृष्णावती राम नरेश इंटर कॉलेज है। अर्चना मिश्रा ने हमसे बात करते हुए कहा  कि यह हमारी सफलता की पहली सीढ़ी है अभी हम इस पद से संतुष्ट नहीं हुई हुं।  अभी हमारा प्रयास जारी रहेगा और हमारा मेन लक्ष्य आईएएस या पीसीएस बनने का हैं सपना  हैं।अतः दैनिक संवाद मीडिया परिवार की तरफ से हम सभी लोग आपको बहुत -बहुत बधाई देते है और आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।