Wednesday , December 25 2024
Breaking News

25 दिसंबर से 1 फरवरी तक स्कूलों में छुट्टी का ऐलान…सरकार ने कड़ाके की ठंड को देखते लिया फैसला

सर्दियों की छुट्टियों का इंतजार हर किसी को रहता है, खासकर तब जब ये लंबी हो। उत्तराखंड में स्कूली बच्चों के लिए इस बार एक महीने से भी ज्यादा की सर्दियों की छुट्टियां घोषित हो चुकी हैं। पहाड़ों की ठंड और बर्फबारी के बीच बच्चों को सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिए राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है।

कब से शुरू होंगी छुट्टियां?

उत्तराखंड के स्कूल 25 दिसंबर से बंद हो जाएंगे और फिर सीधे 1 फरवरी को दोबारा खुलेंगे। इसका मतलब है कि बच्चों को पूरे एक महीने से अधिक समय तक घर पर रहने और ठंड से बचने का मौका मिलेगा।

सर्द मौसम का असर

उत्तराखंड की भौगोलिक स्थिति और पहाड़ी इलाकों की कठोर सर्दी के कारण यहां सर्दियों में जमकर बर्फबारी होती है। ठंड से बच्चों को राहत देने और उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

मैदानी और पहाड़ी इलाकों में छुट्टियों का अंतर

जहां पहाड़ी इलाकों में सर्दियों की छुट्टियां लंबी होती हैं, वहीं मैदानी इलाकों में गर्मियों की छुट्टियां ज्यादा समय तक चलती हैं। इस बार मैदानी इलाकों में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक का अवकाश घोषित किया गया है।