Breaking News

दिल्‍ली वालों के लिए पांच गारंटी स्‍कीम की घोषणा, कांग्रेस 400 units फ्री बिजली सहित ये हो सकते हैं वादे

दिल्ली विधानसभा चुनावों (delhi assembly elections)में कांग्रेस पार्टी (congress party)चार सौ यूनिट बिजली मुफ्त(free electricity) देने और सब्सिडी वाला घरेलू सिलेंडर(Domestic Cylinder) उपलब्ध कराने का वायदा कर सकती है। माना जा रहा है कि दो-तीन दिनों में कांग्रेस पार्टी द्वारा अपनी पांच गारंटी स्कीम के तहत इसकी घोषणा की जा जाएगी। इसके साथ ही युवाओं को रोजगार देने का वायदा भी शामिल किए जाने की संभावना है।

दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी अपनी घोषणाओं को दिल्ली वालों के लिए ज्यादा से ज्यादा आकर्षक बनाने में लगी हुई है। इस क्रम में पार्टी ने सबसे पहले महिलाओं के लिए प्यारी दीदी योजना के तहत 2500 रुपये प्रति माह देने का वायदा किया है। जबकि, दिल्ली के हर व्यक्ति को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त उपचार देने वाली जीवन रक्षा योजना की घोषणा एक दिन पहले कांग्रेस पार्टी द्वारा की गई।

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक दिल्ली की जनता का बिजली खर्च कम करने की योजना को भी पार्टी शामिल करने जा रही है। इसके अंतर्गत पार्टी दिल्ली में 400 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने की घोषणा कर सकती है। पता हो कि दिल्ली में आप सरकार द्वारा 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाती है। जबकि, राजनीतिक हलकों में इस बात की भी चर्चा है कि भाजपा की ओर से भी मुफ्त बिजली पर कोई घोषणा की जा सकती है।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस महिलाओं को बस में मुफ्त सवारी की घोषणा के साथ ही सब्सिडी वाला सिलेंडर उपलब्ध कराने का भी वायदा करेगी। जबकि, युवाओं को रोजगार और छात्रवृत्ति की योजनाओं पर भी कांग्रेस का जोर है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी द्वारा ये घोषणाएं किए जाने की संभावना है। माना जा रहा है कि अगले तीन-चार दिन में ये घोषणाएं की जाएंगी।