Breaking News

जान हथेली पर रख कोरोना काल में सेवाएं दे रहे एंबुलेंस कर्मी

 सुल्तानपुर- जहा एक तरफ कोरोनावायरस के खौफ से पूरा विश्व थर थर कांप रहा है और हर व्यक्ति कोरोनावायरस के संदिग्ध मरीजों से दूरी बनाए हुए हैं तों दूसरी ओर एंबुलेंस कर्मी अपनी जान जोखिम में डालते हुए संदिग्ध मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में दिन रात एक किए हुए हैं.
तथा 810 कोरोना पाजिटिव मरीजों को सेवा प्रदान किया गया है इसी कड़ी में भारत को कोरोनावायरस मुक्त बनाने के लिए वीर सैनिकों की भांति कोरोना नामक देश के दुश्मन से दो-दो हाथ कर रहे हैं, सुल्तानपुर में प्रोग्राम मैनेजर सुमित प्रताप सिंह कोरोनावायरस की आहट के समय से ही लगातार अपने ईएमटी व पायलटों के साथ एक कमांडर की भांति डटे हुए हैं, और भारत सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं, प्रोग्राम मैनेजर के साथ कदमताल कर रहे ईएमई अभिनंदन मिश्रा , ईएमटी रजनीश यादव, प्रशांत चतुर्वेदी, दिवाकर विक्रम सिंह,सभानारायण, अवधेश यादव एवं पायलट विजय तिवारी, जितेन्द्र, प्रमोद, देवेंद्र कुमार समेत पूरे जिले के एंबुलेंस कर्मी प्रोग्राम  मैनेजर सुमित प्रताप सिंह के निर्देशन में चार चांद लगा रहे हैं।