Breaking News

अल्लू अर्जुन ने अपने गुरु निर्देशक राघवेंद्र राव को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, कहा- वो इंसान जिन्होंने मुझे..

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन स्क्रीन पर जितना कमाल दिखाते हैं, उतना ही लोगों के दिलों में भी राज करते हैं। वो जितने बड़े स्टार हैं, उतना ही वो सादे और ज़मीन से जुड़े इंसान भी हैं। एक्टर उन लोगों का अहसान मानने में कभी नहीं शर्माते, जिन्होंने उन्हें करियर में आगे बढ़ाया है। इन सबके बीच अल्लू अर्जुन ने अपनी पहली फिल्म के निर्देशक राघवेंद्र राव को जन्मदिन पर बधाई दी और साथ ही एक इमोशनल नोट भी लिखा है,जो खूब पढ़ा जा रहा है।

अल्लू अर्जुन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर राघवेंद्र राव की कुछ बीटीएस तस्वीरें शेयर कीं और अपने दिल से उन्हें प्यार और शुक्रिया कहा। उन्होंने लिखा, मेरे गुरुजी @राघवेन्द्र गरु को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं! मेरे पहले निर्देशक … वो इंसान जिन्होंने मुझे फिल्मों में लॉन्च किया। हमेशा के लिए आभारी रहूंगा।

गौरतलब है कि राघवेंद्र राव गारू ने अल्लू अर्जुन को बतौर लीड एक्टर उनकी पहली फिल्म गंगोत्री (2003) में निर्देशित किया था। उनके करियर की शुरुआती नींव रखने में राघवेंद्र राव का बड़ा हाथ रहा है।

वहीं, अल्लू अर्जुन भी राघवेंद्र को अपना गुरु मानते हैं और हमेशा उनके आभारी रहते हैं। इसका एक खूबसूरत उदाहरण है, उनके ऑफिस के बाहर लगी एक तस्वीर, जिसमें राघवेंद्र राव गारू नजर आते हैं। उस तस्वीर के नीचे लिखा है ,“मेरे पहले निर्देशक ”।