भीषण गर्मी के चलते पंजाब में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। मौसम विभाग ने राज्य में आने वाले दिनों येलो अलर्ट जारी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक पंजाब भर में मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि, हिमाचल से सटे जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार है।
IMD ने आज पंजाब के अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, रूपनगर व मोहाली में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं बात करें आने वाले दिनों की तो विभाग ने अमृतसर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, मोहाली, फिरोजपुर, गुरदासपुर में तेज आंधी व बिजली की चेतावनी जारी की है। इसी के साथ अगर बीते दिन की बात करें तो 6 मई को राज्य के अधिकतम तापमान में औसतन 8.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मंगलवार को पंजाब का तापमान सामान्य से करीब 4 डिग्री सेल्सियस कम है।