पुणे के सर्किट हाउस में आज सुबह एक सड़क दुर्घटना सामने आई। उस समय महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का काफिला भी वहां से गुजर रहा था।
रिपोर्ट के अनुसार, सुबह 6:45 बजे के आसपास उपमुख्यमंत्री अजित पवार का काफिला सर्किट हाउस के पास से गुजर रहा था, जब एक स्कूटी सवार सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उपमुख्यमंत्री ने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवा दी और काफिले से दर्जनभर से अधिक लोग बाहर आकर दुर्घटना का शिकार हुए व्यक्ति की सहायता करने लगे।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने सबसे पहले स्कूटी को सड़क के किनारे लगाते हुए घायल व्यक्ति को उठाया और उसे साइड में बिठाया। इसके बाद, अजित पवार खुद अपनी गाड़ी से बाहर आए और घायल व्यक्ति से बात की, उसकी हालत का हालचाल पूछा, और मदद की पेशकश की।
इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार का काफिला रुकते ही कई लोग बाहर निकलकर सड़क पर गिरा हुआ व्यक्ति की सहायता करते हैं। अजित पवार की तत्परता और मानवीयता की इस घटना ने स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स की सराहना प्राप्त की है।