बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक पार्टियां तैयारी में जुटी हुई हैं. इसी क्रम में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ( AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी 3 मई को सीमांचल आ रहे हैं, लेकिन उनके दौरे से पहले बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से दर्जनों नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है
मिली जानकारी के अनुसार कार्यकर्ता बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक तौसीफ आलम को टिकट देने से नाराज थे. तौसीफ आलम आलम बीते दिनों कांग्रेस छोड़कर AIMIM में शामिल हुए थे. बीते बुधवार को नाराज नेताओं ने बैठक कर सामूहिक रूप से इस्तीफा देने की घोषणा की.
AIMIM युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मासूम रजा के साथ-साथ बहादुरगंज प्रखंड अध्यक्ष तौसीफ आलम सहित अन्य नेताओं ने सामूहिक रूप से इस्तीफा देकर पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस दौरान नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान और पार्टी सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.