Wednesday , February 19 2025
Breaking News

हरियाणा CET परीक्षा को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, गर्भवती महिलाओं को मिलेगी विशेष व्यवस्थाएं

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) और सरकार लगातार CET परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं. परीक्षा को लेकर लगातार मीटिंग्स की जा रही है. एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, सीईटी परीक्षा अगले महीने हो सकती है. अगले महीने होने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) को सुचारू व पारदर्शी तरीके से आयोजित करने के लिए जिला प्रशासन तैयारी में लग गया है.

 

गर्भवती महिलाओं को मिलेगी विशेष व्यवस्थाएं

इसको लेकर डीसी मोहम्मद इमरान रजा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य साधुराम जाखड़ भी उपस्थित रहे. डीसी मोहम्मद इमरान रजा का कहना है कि परीक्षा देने आने वाले दिव्यांगजन एवं गर्भवती महिलाओं के लिए केंद्रों पर विशेष व्यवस्थाएं की जाएगी. परीक्षार्थियों के सामान को सुरक्षित रखने के लिए परीक्षा केंद्रों में ही लॉकर रूम की सुविधा भी दी जाएगी, ताकि परीक्षार्थियों को सामान रखने के लिए कोई भी समस्या ना हो.

भीड़ वाले क्षेत्रों में नहीं बनेंगे परीक्षा केंद्र

इससे परीक्षा केंद्रों पर अनावश्यक भीड़ की भी समस्या नहीं होगी. परीक्षा केंद्रों का चयन स्कूल, कालेज, विश्वविद्यालय परिसर, तकनीकी विश्वविद्यालय पालिटेक्निक, आइटीआई और बीएड कालेजों में प्राथमिकता के आधार पर होगा. इसके साथ ही, भीड़‌भाड़ वाले क्षेत्रों में परीक्षा केंद्र नहीं बनाने की तैयारी की जा रही है.

CM भी कर चुके अहम बैठक

उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों के कमरों में किसी भी प्रकार की शैक्षणिक सामग्री प्रदर्शित नहीं होनी चाहिए. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य साधुराम जाखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी परीक्षा को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की थी. बैठक में एडीसी विवेक आर्य, एसडीएम सत्यवान मान, एसडीएम पुलकित मल्होत्रा, एसडीएम दलजीत सिंह, नगराधीश डा. आशीष देशवाल शामिल रहे.