इस समय पूरे देश के नागरिकों के लिए आधार कार्ड(Aadhar Card) सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स में से एक हो गया है. आज के समय में अगर आप के आधार कार्ड में किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो आपका काम वहीं पर स्थगित हो जाता है. ऐसे में लोगों की मदद करने के लिए और अधिक से अधिक सुविधा देने के लिए आधार कार्ड बनाने वाली संस्था Unique Identification Authority of India (UIDAI) इन सब कामों पर लगे हुए हैं. ऐसे में इन बातों का पता होना बहुत जरूरी है कि ये संस्था क्या क्या फैसले ले रही हैं. अब कुछ समय पहले ही इस संस्था ने आधार कार्ड से जुड़ी एक सुविधा या सर्विस को बंद कर दिया है. इस बात की जानकारी संस्था ने ट्वीट के जरिए दी है. आइए जानते है कि UIDAI ने क्या ट्वीट किया.
कौन सी सर्विस हुई बंद
ज्ञात हो कि अब पुराने वाला लंबा-चौड़ा आधार कार्ड की रीप्रिंट करना UIDAI ने खत्म कर दिया है। बता दें कि पहले आधार कार्ड रीप्रिंट करने का जो फॉर्मेट था वो थोड़ा अलग था जिसमें UIDAI ने अब बदल दिया है. अब UIDAI , PVC आधार कार्ड जारी करने के विचार में है. इस कार्ड का एटीएम कार्ड जैसा होता है, इससे पूर्व जो कार्ड होते थे, उनको जेब में या वॉलेट में नहीं रख सकते थे, लेकिन इन कार्ड को आसानी से जेब या वॉलेट में रखा जा सकता हैं. बतातें चलें कि जो आधार कार्ड अब प्रिंट होना बंद किया गया है, उसका साइज काफी बड़ा था.
संस्था ने दी जानकारी
हुआ ऐसा था कि ट्विटर पर एक व्यक्ति ने आधार कार्ड हेल्पलाइन (Aadhaar Help Centre) से सवाल पूछते हुए लिखा कि क्या मैं अपना आधार लेटर री-प्रिंट करवा सकता हूं? मुझे वेबसाइट पर किसी तरह का विकल्प नहीं दिखाई दे रहा है। उस इंसान के इस सवाल पर आधार कार्ड हेल्प सेंटर ने रिप्लाई में देते हुए लिखा कि इस सर्विस को अब बंद कर दिया गया है। आप ऑनलाइन तरीके से आधार पीवीसी कार्ड ऑनलाइन ही ऑर्डर कर सकते हैं। वहीं अगर आप आधार को फ्लेक्सिबल पेपर में रखना चाहते हैं तो आप ई-आधार का प्रिंट भी आसानी से निकलवा सकते हैं।
इस तरह बनवाएं कार्ड
आइए जानते हैं आधार कार्ड को प्रिंट करने का ऑनलाइन प्रोसेस कैसे होता है. अगर आप भी PVC आधार कार्ड बनवाना चाह रहे हैं तो सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in या resident.uidai.gov.in पर जा कर माय आधार पर क्लिक करें. यहां पर ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर क्लिक करते ही आपके पास एक पेज खुल कर आएगा. अब अपना आधार कार्ड नंबर, वर्चुअल आईडी नंबर या फिर रजिस्ट्रेशन नंबर वेबसाइट पर डालना होगा. फिर एक कैप्चा कोड या सिक्योरिटी कोड भर कर, जो एल्फान्यूमेरिक होगा. यहां एक छोटा कॉलम दिखाई देगा जहां पर लिखा होगा कि आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है. इस पर टिक करें. फिर जो नंबर आपने डाला होगा उसी पर OTP आएगा. OTP के बाद ही आधार रीप्रिंट हो जाएगा. फिर आप 50 रुपये फीस दें और घर पर मंगवा लें.