अमित शाह (Amit Shah) के राज्यसभा (Rajya Sabha) भाषण से शुरू हुआ विवाद दिन-प्रतिदिन नया मोड़ लेता जा रहा है। जहां गुरुवार को संसद भवन में हुई धक्का-मुक्की को लेकर भाजपा (BJP) ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर एफआईआर (FIR) दर्ज करा दिया, जिसके बाद से सिसायत में गर्माहट और तेज हो गई है। कांग्रेस ने भाजपा इस एफआईआर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण से भटकाने की रणनीति बता रही है, जिसको लेकर आज कांग्रेस देशभर के अपने सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराने वाली है।
केसी वेणुगोपाल का बयान
राहुल गांधी पर एफआईआर को लेकर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर कुछ और नहीं बल्कि गृह मंत्री के खिलाफ उनके कड़े विरोध के जवाब में एक ध्यान भटकाने की रणनीति है। उन्होंने कहा कि बाबासाहेब की विरासत की रक्षा करने के लिए उनके खिलाफ मामला दर्ज होना सम्मान की बात है।
उन्होंने कहा कि अलग-अलग मामले में राहुल गांधी पहले से ही भाजपा के राजनीतिक प्रतिशोध के कारण 26 एफआईआर का सामना कर रहे हैं और यह नया एफआईआर उन्हें या कांग्रेस को जातिवादी आरएसएस-भाजपा शासन के खिलाफ खड़े होने से नहीं रोक पाएगी। इसके साथ ही उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस की महिला सांसदों द्वारा उन भाजपा नेताओं के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर कार्रवाई क्यों नहीं की जिन्होंने उन पर शारीरिक हमला किया था?
दिल्ली पुलिस ने किया मामला दर्ज
संसद भवन परिसर में धक्कामुक्की मामले में राहुल गांधी के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं कांग्रेस द्वारा की गई शिकायत पर पुलिस अभी विचार कर रही है। यह मामला भाजपा की सांसद बांसुरी स्वराज, हेमंग जोशी और अनुराग ठाकुर की शिकायत पर संसद मार्ग थाने में दर्ज किया गया है। बता दें कि बाबासाहेब आंबेडकर से जुड़े मुद्दे पर विपक्ष और सत्तापक्ष के सांसदों ने गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान उनके बीच धक्का-मुक्की हुई।