बिहार में सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बिजली का करंट लगने से एक किशोर की मौत हो गयी है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि जमुना टोला गांव निवासी शत्रुघ्न राय का पुत्र गोविंद कुमार (17) अपने घर के समीप लगे ट्रांसफार्मर के पास अपनी गाड़ी धो रहा था। इस दौरान उसे बिजली का करंट लग गया। जिसकी जानकारी मिलने पर परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इधर, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मृतक के परिजनों से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।