Breaking News

FACEBOOK LIVE कर संदिग्ध शाहरुख पहुंचा थाने, बेगुनाही साबित करने के लिए किया ये काम

देश में त्यौहारों के दौरान दहशत फैलाने के लिए आए आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद अब दहशतगर्दों के हौसले टूटते जा रहे हैं। शनिवार को प्रयागराज में शाहरुख नाम के संदिग्ध ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट कर पुलिस के सामने सरेंडर करने का दावा किया है। पुलिस ने शाहरुख को हिरासत में लेने से मना कर दिया। ज्ञात हो कि शाहरुख ही वह शख्स है जिसके पोल्ट्री फॉर्म से एटीएस और दिल्ली पुलिस को आईईडी बरामद हुआ था। शाहरुख का दावा है कि आईईडी उसे एक दिन पहले ही गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी जीशान ने रखने के लिए दिया था। अगले दिन जीशान की निशानदेही पर एटीएस और दिल्ली पुलिस ने छापेमारी कर शाहरुख के पोल्ट्री फार्म से ही आईईडी बरामद किया था। बरामद आईईडी को बम डिस्पोजल स्क्वायड के जरिए डिस्पोज किया गया था।

और इस तरह थाने पहुंचा शाहरुख

शाहरुख ने शुक्रवा रात फेसबुक लाइव कर खुद को बेगुनाह बताया और कोतवाली थाने में जाकर सरेंडर करने की बात कही। चैक इलाके से किए गए लाइव में वह चलते हुए कोतवाली थाने तक गया है। फेसबुक लाइव में शाहरुख ने दावा किया है कि वह खुद की बेगुनाह है। बेगुनाही साबित करने के लिए पुलिस के सामने पेश हो रहा है। उसने बताया कि जिस दिन उसके पोल्ट्री फार्म से आईईडी बरामद हुई थी एटीएस अफसरों ने उसे फोन किया था। उसने फेसबुक लाइव में बताया कि फोन आने पर वह डर की वजह से वह मोबाइल बंद कर फरार हो गया था।

शाहरुख के दो करीबी रिश्तेदार गिरफ्तार

शाहरुख के एक रिश्तेदार उमेद उर रहमान ने भी शुक्रवार को प्रयागराज पुलिस के सामने सरेंडर किया था। उमेद उर रहमान को एटीएस की टीम शनिवार को लेकर लखनऊ जाएगी। शाहरुख का जिस तरीके का कनेक्शन सामने आया है वह बेहद चैंकाने वाला है। इसी हफ्ते हुई छापेमारी में शाहरुख के दो करीबी रिश्तेदार गिरफ्तार हुए हैं। ओसामा की गिरफ्तारी दिल्ली में और आमिर बेग की गिरफ्तारी लखनऊ से हुई है। जबकि शाहरुख के करीबी जीशान कमर की गिरफ्तारी प्रयागराज से हुई है।

बड़ी साजिश की थी तैयारी

आतंकियों ने त्यौहारों के दौरान देश में दहशत फैलाने की बड़ी साजिश रची थी। उनके निशाने पर कई नामचीन लोग और शहर भी थे। इसी के साथ ही कई शहरों में धमाके करने की भी योजना आतंकवादियों ने बना रखी थी। वहीं उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में भी आतंकी दहशत फैलाने वाले थे।