रिपोर्ट : अमर बहादुर सिंह बाराबंकी : मूसलाधार बारिश से जीव जंतु जानवर समेत ग्रामीणों का जहाँ घर गृहस्थी का समान सब खराब हो गया वही किसानों की फसलों को भारी नुक़सान उठाना पड़ा है गांवों में बारिश का पानी भर जाने से कच्चे घर व झोपडी में रह रहे गरीब लोगों को भोजन के लाले ओढ़ गए है और जानवरो को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
प्राप्त जानकारी अनुसार विकास खण्ड बनीकोडर अंतर्गत बृहद गौ संरक्षण केन्द्र ग्राम पूरे कंधई में बने गौशाला में बृहस्पतिवार की शाम से लगातार हो रही बारिश व आंधी की वजह से पानी भर गया है,लोगो ने बताया कि गौशाला के अंदर से जल निकाशी की उचित ब्यवस्ता चारों तरफ से है लेकिन गौशाला के अंदर बाहर का पानी भी आ रहा है,और नाले का भी पानी अंदर ही आ रहा है,इसकी वजह से किसी भी ओर पानी नहीं जा रहा,जिसकी वजह से अंदर गायों को भरे हुए पानी मे खड़े रहना पड़ रहा,अंदर रखा चारा भी भीग गया। पानी निकासी होने के बावजूद भी भारी बारिश के चलते पानी चारो तरफ से गोशाला में ही प्रवेश कर रहा है। और गायों को पानी में खड़े होकर किसी तरह गुजर कर रही है।किन्तु कोई भी जिम्मेदार इस गायों की दुर्दशा की तरफ नही देख रहा।
पूरे गिरधर मजरे भानपुर गाँव में बरसात का पानी भर जाने के कारण कच्ची दीवाल गिरने से दो जानवरों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया । जबकि ब्लॉक मुख्यालय के नजदीक भेन्दुवा बहरेला में भारी बारिश के कारण झोपडी में निवास कर रहे लोगो का गृहस्थी का पूरा समान बर्बाद हो गया।मुन्नू रावत पुत्र रामसूफल रावत अपनी गरीबी पर रोते हए कहा कि खर फुस की झोपड़ी बनाकर अपने परिवार के साथ मेहनत मजदूरी करके पेट पाल रहे थे बरसात के कारण पूरी घर मे पानी भर गया और अनाज कपड़ा आदि सब खराब हो गया,झगरू का भी झोपड़ी नुमा छप्पर पानी से लबालब हो गया ।इन लोगो ने कहा कि सरकार गरीबो को आवास की सुबिधाये दे रही किन्तु हम सबको आवास की सुविधा नही मिल सकी जबकि जिनके मकान बने हए है और जो यहां के निवासी भी नही उनको प्रधानमंत्री आवास की सुविधा दी गई है ।सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल शक्ति सिंह गाँव जाकर वास्तविकस्थिति का आकलन किया है।