Breaking News

दिव्यांग बच्चों को फल-उपकरण वितरित कर स्वाती सिंह ने मनाया पीएम का जन्मदिन, खुशी से चहके बच्चे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन प्रदेश में कई कार्यक्रमों के बीच मनाया गया। प्रदेश की राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाती सिंह लखनऊ के मोहान रोड स्थित राजकीय संकेत विद्यालय पहुंची। इस दौरान उन्होंने बच्चों से मुलाकात की।

विद्यालय में दिव्यांग बच्चों को फल की टोकरी भेंट करने के साथ ही ट्राई साइकिल भी वितरित किया। मंत्री स्वाती सिंह ने वहां बच्चों से बात कीं और व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने कुछ प्रतिभावान बच्चों को कोच की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। बच्चों ने इस दौरान कई संस्मरण सुनाये।

Swati singh 1

इस अवसर पर 62 दिव्यांग बच्चों को फल वितरित किया गया। इसमें जो शारीरिक रूप से विकलांग थे। उन्हें ट्राई साइकिल भी दी गयी। ज्ञात हो कि विद्यालय का 10वीं का छात्र क्रिकेट में अंतरराज्यीय मैच खेल चुका है। उसके बारे में जानते ही स्वाती सिंह ने कोच की व्यवस्था करने अथवा शकुंतला देवी पुनर्वास विश्वविद्यालय में ट्रेनिंग दिलवाने का निर्देश दिया। इससे इस होनहार खिलाड़ी को मदद मिलेगी। उन्हांेंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप मेहनत कीजिए। परिश्रम से पढ़िये। आप की जरूरतों के लिए सरकार आप के साथ है।

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन कार्यक्रम में सेंट फ्रांसेस से 25 दिव्यांग बच्चे आये थे, जबकि राजकीय संकेत विद्यालय मोहान रोड के 37 बच्चे उपस्थित रहे। इस मौके पर स्वाती सिंह ने 10 ट्राई साइकिल, आठ वैशाखी, पांच ह्वील चेयर, 62 कान की मशीन वितरित कीं। जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी कमलेश वर्मा, डिप्टी डाइरेक्टर महिला कल्याण सर्वेश पांडेय, संकेत विद्यालय के प्रधानाचार्य हरीशंकर आदि ने बच्चों को प्रेरित किया।