इंग्लैंड के खिलाफ चौथ टेस्ट से पहले भारतीय टीम में बदलाव किया गया है. तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल कर लिया गया है. अब तक वे बतौर रिजर्व खिलाड़ी टीम के साथ थे. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि उन्हें चौथे टेस्ट में मौका मिल सकता है. तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया को पारी से हार मिली थी. अभी 5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है. पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था जबकि लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को जीत मिली थी.
बीसीसीआई सचिव जय शाह की ओर से जारी विज्ञप्ति में प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल करने के बारे में जानकारी दी गई है. अन्य खिलाड़ी पहले की तरह टीम में हैं. अब बतौर रिजर्व खिलाड़ी सिर्फ अरजान नगवासवाला हैं. हालांकि अब तक मयंक अग्रवाल, उमेश यादव, अक्षर पटेल, हनुमा विहारी, आर अश्विन, ऋद्धिमान साहा, अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव को खेलने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल करने का मतलब है कि वे चौथा टेस्ट खेलेंगे.
सिर्फ 9 फर्स्ट क्लास मैच का अनुभव
25 साल के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के पास सिर्फ 9 फर्स्ट क्लास मैच खेलने का अनुभव है. वे 9 मैच में 34 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने अंतिम फर्स्ट क्लास मैच पिछले साल मार्च में खेला था. वे टीम इंडिया की ओर से वनडे में उतर चुके हैं. उन्होंने 3 वनडे में 6 विकेट लिए. इसके अलावा वे 51 लिस्ट ए मैच में 87 विकेट झटके चुके हैं. उनके ओवरऑल टी20 करियर की बात की जाए तो वे 47 मैच में 41 विकेट ले चुके हैं.