अफगानिस्तान में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. तालिबान के कब्जे के बाद अब देश में कई दूसरे आतंकी संगठन सक्रिय हो रहे हैं. ISIS-K पहले ही काबुल एयरपोर्ट पर बड़ा हमला कर अपनी मंशा साफ कर चुका है. ऐसे में अब तमाम देश तालिबान से निपटने के लिए अलग-अलग रणनीति बना रहे हैं. अमेरिका को भी आशंका है कि अभी अफगानिस्तान में काबुल जैसे और हमले हो सकते हैं, ऐसे में वे अपने नागरिकों से काबुल एयरपोर्ट से दूर रहने की अपील कर रहे हैं.
काबुल हमले के बाद अमेरिका की तरफ से अपने नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की गई है. जोर देकर कहा गया है कि काबुल एयरपोर्ट से तुरंत बाहर निकला जाए. वहां पर अभी भी आतंकी हमले का खतरा बना हुआ है. अमेरिका की तरफ से ये आदेश उस समय जारी किया गया है जब काबुल हमले में 100 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, वहीं अमेरिकी सेना के 13 जवान भी शहीद हुए हैं.