उत्तर प्रदेश सरकार 24 अगस्त यानी आज से कक्षा 6 से 8 के लिए स्कूल फिर से खोल दिए हैं. पहले ऑफलाइन कक्षाएं 23 अगस्त से शुरू होने वाली थीं लेकिन यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन के कारण स्कूलों को फिर से खोलने की तारीख को एक दिन आगे बढ़ा दिया गया था. सरकार के आदेश के मुताबिक 4-4 घंटे की 2 शिफ्ट में क्लासेस चलाई जाएंगी.
इस आदेश में बताया गया कि 1 शिफ्ट में क्लास में सिर्फ 50% स्टूडेंट्स को ही बैठने की इजाजत मिलेगी. बाकी बचे 50% स्टूडेंट्स दूसरी शिफ्ट में पढ़ेंगे. बच्चों को पैरेंट्स के परमिशन लेटर लेकर स्कूल आना होगा, परमिशन लेटर के बाद ही बच्चे स्कूल में एंट्री कर पाएंगे. इसके साथ ही असेंबली क्लासरूम में ही करायी जाएगी और इंटरवल होने पर बच्चों को लंच भी क्लास के अंदर ही करना होगा.