Wednesday , November 27 2024
Breaking News

गर्मियों में बार-बार निकल आते हैं चिन पर पिंपल, करें ये उपाय

गर्मियों में पसीने के कारण मुहांसों का निकलना आम बात है। इस मौसम में चिन पर पिंपल निकलना आम बात है। चिन पर निकलने वाले पिंपल काफी तकलीफ देते हैं। इसमें दर्द भी अधिक होता है और सूजन भी अधिक आती है। जिन लोगों की ऑयली स्किन होती है उन्हें इस समस्या का सामना काफी ज्यादा करना पड़ता है।

आइए जानते हैं चिन पर निकले मुंहासे को ठीक करने के लिए कुछ आसान उपाय-

लगाएं बर्फ- चेहरे पर बर्फ लगाने के फायदे एक नहीं अनेक हैं। अगर आपकी चिन में मुंहासा निकल आया है और सूजन के कारण दर्द हो रहा है, तो आपको बर्फ से प्रभावित स्थान की सिकाई करें।

एप्‍पल साइडर विनेगर- एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी और एप्‍पल साइडर विनेगर को मिक्‍स कर लें। अब इस मिश्रण को आप मुंहासे पर लगाएं। 20 मिनट बाद जब मिश्रण सूख जाए, तो चेहरे को वॉश कर लें।

बेकिंग सोडा- एक बाउल में बेकिंग सोडा और गुलाब जल को मिक्‍स कर लें। अब इस मिश्रण को प्रभावित स्थान पर लगाएं और 15 मिनट बाद वॉश कर लें।

हल्दी- हल्दी एंटीमाइक्रोबियल और एंटी इंफ्लेमेटरी होती है। त्वचा में मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया पर इसे लगाने पर सूजन कम होती है और मुंहासे को सूखने में आसानी होती है।