Breaking News

33 साल के बल्लेबाज ने 13 गेंदों पर 400 की स्ट्राइक रेट से घुमाया बल्ला, दुनिया की इस क्रिकेट लीग में पहली बार बने 200 रन

फटाफट क्रिकेट के जमाने में 200 रन कोई बड़ी बात नहीं रह गई. लेकिन, दुनिया की एक क्रिकेट लीग में ये अपने तरीके का पहला मौका था. 33 साल के एक बल्लेबाज ने सिर्फ 13 गेंदों पर 400 से भी ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बल्ला घुमाया और लीग में एक टीम ने पहली बार 200 रन बनाने का कमाल कर दिया. हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड में खेले जा रहे पुरुष टीम के द हण्ड्रेड टूर्नामेंट की. मुकाबला नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स और मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स के बीच था. इस मुकाबले में पहले खेलते हुआ नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की टीम ने वो किया, जो हण्ड्रेड में पहले देखने को नहीं मिला.

मुकाबले में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने पहले बैटिंग की और द हण्ड्रेड यानी 100 बॉल के मुकाबले में 5 विकेट पर 200 रन बना दिए. नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 21 गेंदों पर ही नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के 2 विकेट गिर गए थे. लेकिन उसके खेल का अंत अच्छा रहा. नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए उसके छठे नंबर के बल्लेबाज जॉन सिंप्सन ने जबरदस्त खेल दिखाया और 253 की स्ट्राइक रेट से मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स के गेंदबाजों पर हमला बोल दिया. जॉन सिंप्सन ने मैच में कुल 28 गेंदें खेली, जिसमें 13 गेंदों पर तो उन्होंने 400 से भी ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे.

33 साल के बल्लेबाज ने मचाया ‘आतंक’

मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स के खिलाफ धमाल मचाने वाले 33 साल के जॉन सिंप्सन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. उन्होंने जब क्रीज पर कदम रखा टीम का स्कोर 4 विकेट पर 65 गेंदों पर 106 रन था. लेकिन, इसके बाद ये स्कोर 200 रन पहुंच गया, क्योंकि बाएं हाथ के बल्लेबाज सिंप्सन ने 253.57 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 28 गेंदों पर ही नाबाद 71 रन ठोक दिए. सिंप्सन की इस पारी में 11 चौके और 2 छक्का शामिल रहा. मतलब अपनी धमाकेदार पारी के 56 रन उन्होंने सिर्फ 13 गेंदों पर ही ठोके, वो भी 400 से भी ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ.

द हण्ड्रेड में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के बनाए रिकॉर्ड 200 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स की टीम का खेल सिर्फ 99 गेंदों पर ही खत्म हो गया. पूरी टीम 1 गेंद पहले ही 131 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. और, नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने ये मैच 69 रन से जीत लिया.