तेजी से फैलते कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण को काबू करने के लिए एक बार फिर स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिए गया है. ऐसे में सभी स्टूडेंट्स घर पर रहकर ऑनलाइन (Online Classes) क्लास के माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं. इसी बीच सैमसंग (Samsung) ने ‘बैक टू स्कूल’ कैम्पेन का ऐलान कर दिया है. इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगी छूट इसके तहत स्टूडेंट्स और टीचर्स अपना स्कूल आईडी कार्ड दिखाकर सस्ते दाम में सैमसंग के स्मार्टफोन और टैबलेट्स खरीद सकेंगे. कंपनी ने कहा कि उनकी तरफ से यह ऑफर गैलेक्सी टैब एस6 लाइट (Galaxy Tab S6 Lite), गैलेक्सी टैब ए7 (Galaxy Tab A7), गैलेक्सी टैब एस7 (Galaxy Tab S7) और गैलेक्सी टैब एस7 प्लस (Galaxy Tab S7 Plus) पर उपलब्ध है.
इस तरह ऑनलाइन कर सकेंगे ऑर्डर
सैमसंग इंडिया में टैबलेट्स बिजनेस के निदेशक मधुर चतुर्वेदी ने कहा, ‘बैक टू स्कूल’ कैम्पेन के साथ हमारा मकसद किफायती ई-लर्निग टूल्स की चाह रखने वाले स्टूडेंट्स और टीचर्स के लिए शिक्षा में योगदान देने का है ताकि वे स्मार्ट लर्निंग का फायदा उठा सके. इस ऑफर का लाभ लेने के लिए सबसे पहले samsung.com पर विजिट करके Samsung Student Advantage पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आप अपनी डिटेल्स भरने के बाद 10% तक ज्यादा डिस्काउंट पा सकेंगे.