अब ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आ गए है, जिससे आप मोटी कमाई कर सकते हैं। इन सोशल मीड़िया प्लेटफॉर्म में यूट्यूब और फेसबुक भी आते हैं। अब ट्विटर ने आम जनता को कमाई का करने का शानदार मौका दिया है। बहुत जल्द ट्विटर पर ऐसे नये फीचर्स आने वाले हैं। उनमें से एक फीचर आपकी जेब भी भर सकती हैं। ऐसे में अगर आप ट्विटर का प्रयोग नहीं करते है, तो जल्दी ही इसमें अपना अकाउंट बनाइए और इसके आने वाले नये फीचर का लाभ उठाने के लिए तैयार रहें। आइए जानते है कि किस तरह आप ट्विटर से कमाई कर सकते हैं।
ऐसे होगी कमाई
ट्विटर में आने वाले नए फीचर अपनी एक खास सुविधा के चलते चर्चा में बने हुए हैं। ट्विटर का ये फीचर है एक्सक्लूसिव कंटेंट का। ये नया फीचर ट्विटर उपयोगकर्ताओं को कुछ खास कंटेंट का एक्सेस हासिल करने के लिए अपने फॉलोअर्स से पैसा लेने की सुविधा देगा। इसका मतलब है कि अगर आप एक ट्विटर यूजर हैं और अपने फॉलोअर्स को खास कंटेंट का एक्सेस देना चाहते हैं, तो इसके लिए आप उनसे पैसे ले सकते है। डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने इस बात खुलासा एक इंवेस्टर प्रेजेंटेशन के दौरान किया है। ‘एक्सक्लूसिव कंटेंट’ फीचर ने ट्विटर पर उपयोगकर्ताओं के लिए कमाई का मार्ग दे दिया है। अब वो अपने फॉलोअर्स से ज्यादा कंटेंट के लिए चार्ज ले पाएंगे। ‘सुपर फॉलो के नाम से फेमस इस फीचर में कुछ खास वीडियो, डील्स, डिस्काउंट और न्यूज लेटर जैसी चीजें हो सकती हैं। ‘सुपर फॉलो’ फीचर इस साल ट्विटर उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होने वाला है।
क्या है ट्विटर का मकसद
ऐसा करने से ट्विटर का मकसद केवल इतना हा कि वो बिजनेस को और अच्छा कर सके। सामान्य रूप से ट्विटर को छोटे मैसेजों के लिए पंसद किया जाता है, जो बड़े ऑडियंस के लिए भेजे जाते हैं, लेकिन अब यह प्लेटफॉर्म और अधिक विविधता प्रदान करने वाला है। इसके अलावा ट्विटर और भी कई तरीके तैयार करने की जद्दोजहद में है, जिसमें लोग कंवर्जेशन कर सकें। इसके साथ ट्विटर का मकसद 2023 तक अपनी इंकम को डबल करने का भी है, जिसके कारण वो नए फीचर पर काम कर रहा है। ट्विटर 2023 तक ट्विटर क्लबहाउस की तरह लाइव ऑडियो डिस्कशन के लिए एक होस्टिंग प्लेटफॉर्म भी लाने वाला है। इसमें ‘ट्विटर स्पेस’ का परीक्षण भी चल रहा है, जिससे लगभग एक हजार उपयोगकर्ता सर्विस का उपयोग कर सकते हैं।