कोरोना काल में सोने और चांदी के दाम में तेजी से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ महीनो से सोने के दाम आसमान छू रहे है। जिसका असर बुधवार को भी देखने को मिला। मंगलवार को सोने के कारोबार में मजबूती देखी गई। MCX पर सोना का फरवरी वायदा 500 रुपये से ज्यादा मजबूत होकर बंद हुआ। तो वहीं, आज भी MCX पर सोने का फरवरी वायदा 100 रुपये की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। बुधवार को सोने के दाम 49,566 रुपये पर पहुंच गया है। इससे पहले सोने की कीमत 49,443 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। हालांकि, इस साल सोने का उच्चतम रेट 57,100 हुआ था। उस हिसाब से अब सोने के दाम में 7,000 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है।
वही, बुधवार को चांदी में भी काफी मजबूती देखी जा रही है। मंगलवार को MCX में चांदी के दाम में भी तेजी दिख रही है। MCX पर चांदी का मार्च वायदा 350 रुपये की मजबूती के साथ 65,200 के ऊपर ट्रेंड कर रहा है। मंगलवार को चांदी 64,853 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। यानी की मंगलवार को चांदी 65 हजार से भी कम पर थी लेकिन बुधवार होते ही चांदी के भाव में एक बार फिर उछाल आया। बुधवार को चांदी की ओपनिंग 65 हजार के ऊपर हुई है। कल और आज की मजबूती को मिलाकर महज दो दिन में चांदी के भाव में 350 रुपये की बढ़तरी हो चुकी है।
आपके शहर में सोना का भाव
दिल्ली 52,320
मुंबई 49,210
कोलकाता 51,150
चेन्नई 50,740
आपके शहर में 1 किलो चांदी का भाव
दिल्ली 64,800
मुंबई 64,800
कोलकाता 64,800
चेन्नई 67,900