जियोहॉटस्टार ने आज अपनी आगामी स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज़ सलाकार का टीज़र रिलीज कर दिया है। सीरीज़ ‘सलाकार’ में नवीन कस्तूरिया, मौनी रॉय, मुकेश ऋषि और सूर्या शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं। सच्ची घटनाओं से प्रेरित सलाकार एक ऐसे बहादुर स्पायमास्टर की कहानी है, जो अपनी हिम्मत और अहम खुफिया जानकारी के दम पर दुश्मन की चालों को नाकाम करता है और पाकिस्तान में एक बेहद गुप्त न्यूक्लियर फ़ैसिलिटी का पर्दाफाश करता है।
फ़ारूक कबीर के निर्देशन में बनी यह सीरीज़ 08 अगस्त से सिर्फ़ जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। ‘सलाकार’ की कहानी 1978 और 2025 दो अलग-अलग समयकाल में घटती है। यह एक भारतीय जासूस की रोमांचक यात्रा को दर्शाती है, जहां पुराने दुश्मन फिर से उभरते हैं और अतीत, वर्तमान को तबाह करने की धमकी देता है।
यह सीरीज़ इतिहास और सस्पेंस का अनोखा मेल है, जो खुफिया रणनीति को अपना सबसे बड़ा हथियार बनाती है। निर्देशक और सह-लेखक फारुक कबीर ने कहा, “‘सलाकार’ सिर्फ एक स्पाई थ्रिलर नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा सफर है जो दिल को छू जाता है। यह उस भारतीय जासूस की दास्तान है जिसने बंदूक से नहीं, बल्कि बुद्धि और खामोशी से लड़ाई जीती।
यह शो सिर्फ एक्शन नहीं, बल्कि रणनीति और बलिदान की गहराई को भी दर्शाता है। मौनी रॉय ने कहा , ‘सलाकार’ से जुड़ना मेरे लिए एक ऐसा अनुभव रहा, जिसकी दुनिया मैंने पहले कभी नहीं देखी थी। इसकी कहानी जितनी तीव्र है, उतनी ही भावनात्मक भी, जिसने मुझे एक कलाकार के रूप में खुद को एक नई ऊंचाई पर चुनौती देने का मौका दिया। जो बात मुझे सबसे ज़्यादा प्रभावित करती रही, वह थी इसकी स्क्रिप्ट जिसमें राजनीतिक सस्पेंस को बहुत ही निजी और संवेदनशील पलों के साथ खूबसूरती से पिरोया गया है।
हर सीन में बारीकी, संतुलन और गहराई की ज़रूरत थी, जिससे यह अनुभव बेहद संतोषजनक बन गया। सेट पर सभी कलाकारों और टीम की एकजुटता ने इस सफर को खास और यादगार बना दिया। मैं उत्साहित हूं कि दर्शक मुझे एक नए अंदाज़ में देखेंगे और इस रोमांचक लेकिन असरदार कहानी का हिस्सा बनेंगे।