बिहार की राजनीति में एक बार फिर गरमा गई है. पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेज प्रताप यादव ने नीतीश कुमार सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और अपराधियों का मनोबल दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है.

तेज प्रताप ने कहा, ‘नीतीश कुमार अब पूरी तरह से अक्षम हो चुके हैं. वे सरकार नहीं चला पा रहे हैं और प्रशासनिक नियंत्रण उनके हाथ से निकल चुका है. राज्य में अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं और हर दिन नई वारदातें सामने आ रही हैं.’
तेज प्रताप यादव ने यह भी आरोप लगाया कि बिहार सरकार और प्रशासन की मिलीभगत से ही अपराधी इतने निडर हो गए हैं. उन्होंने कहा, ‘सरकार पूरी तरह से अपराधियों के कब्जे में है. न तो पुलिस कार्रवाई करती है, न ही आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है. जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है.
तेज प्रताप ने दावा किया कि इस तरह की अराजक स्थिति लंबे समय तक नहीं चलेगी और आगामी विधानसभा चुनावों के बाद यह सरकार गिर जाएगी.राजद नेता के इस बयान को आगामी चुनावों की तैयारी और सियासी रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है. तेज प्रताप लगातार नीतीश कुमार और भाजपा गठबंधन पर निशाना साधते रहे हैं.