पटना में हत्या पर हत्या का सिलसिला जारी है। बीजेपी नेता सुरेंद्र केवट की गोली मारकर हत्या कर दी। वे बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष रह चुके हैं। इससे पहले व्यवासायी गोपाल खेमका, बालू कारोबारी रामानंद यादव, मार्ट के मालिक विक्रम झा समेत कई हत्या कांडों को अंजाम दिया गया।
इसी बीच सीतामढ़ी में भी एक व्यापारी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपराध और बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर तंज कसा है।
सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर तेजस्वी यादव ने कहा है कि अब पटना में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। क्या कहें किससे कहें? NDA सरकार में कोई सच्चाई सुनने वाला नहीं है। यह गलती स्वीकारने वाली नहीं है। CM के स्वास्थ्य के बारे में सबको पता है लेकिन BJP के दो-दो नकारे उपमुख्यमंत्री क्या कर रहे है? उन्होंने पूछा है कि भ्रष्ट भूजा-DK पार्टी का कोई बयान क्यों नहीं आ रहा है।
तेजस्वी यादव ने कहा है कि इतने मर्डर हो रहे है कि कोई गिन भी नहीं सकता। बिहार में इंसानों का जीवन कीड़े मकौड़े से भी सस्ता हो गया है। सीतामढ़ी में गोली मारकर व्यवसायी की हत्या कर दी गयी। पटना में दुकानदार की हत्या हो गई। नालंदा में गोली मार नर्स की हत्या की गयी। खगड़िया में युवक की गोलीमार हत्या हुई। गया और नालंदा में दो-दो की हत्या। उन्होंने कहा है कि चारों तरफ़ सरकारी गुंडों की गोलियाँ ही गोलियाँ, अपराधियों को संरक्षण दे रही सत्ताधारी नेताओं की बोलियाँ। इस बीच अपराधियों के सांझेदार NDA नेता-अधिकारी जाति खोजने में व्यस्त हैं।