सिनेमघरों में धमाल मचाने के लिए एक और पोलिटिकल बायोपिक ने दस्तक देदी है. हालही में ‘अजय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ का टीज़र रिलीज किया गया है और जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही रिलीज होने के बाद कुछ ही घंटों में टीज़र पर लाखों में व्यूज भी हो चुके हैं. फिल्म में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीवनगाथा को दर्शाया गया है. फिल्म के लेखक शांतनु गुप्ता हैं और फिल्म में अनंत जोशी, योगी आदित्यनाथ की भूमिका निभा रहे है. साथ ही फिल्म का निर्देशक रवींद्र गौतम हैं और बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक परेश रावल और भोजपुरी सुपर स्टार निरहुआ यानि की दिनेश लाल यादव भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
बताते चलें कि फिल्म का संगीत मीत ब्रदर्स ने तैयार किया है, साथ ही सोनू निगम, बी प्राक और मीका सिंह जैसे सिंगर्स ने इस फिल्म में अपनी आवाज दी है. फिल्म इसी साल, एक अगस्त को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
फिल्म के टीज़र की बात करें तो योगी आदित्यनाथ की भूमिका में अनंत जोशी दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं. वेशभूषा से लेकर बोल चाल में भी, योगी के यूपी का अंदाज देखने को मिल रहा है.