शुभमन गिल की बतौर कप्तान लगातार दूसरी शतकीय पारी (नाबाद 114 रन, 216 गेंद, 12 चौके) की मदद से टीम इंडिया ने यहां इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार से प्रारंभ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन पांच विकेट पर 310 रनों का स्कोर खड़ा किया और खुद को मजबूती प्रदान कर दी।
गिल व जडेजा के बीच 99 रनों की अटूट भागीदारी, पंत शतक से चूके
पहले दिन स्टंप्स उखाड़े गए तो टेस्ट करिअर का सातवां शतक जमा चुके गिल के साथ हरफनमौला रवींद्र जडेजा (नाबाद 41 रन, 67 गेंद, पांच चौके) क्रीज पर थे और इन दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 99 रनों की अटूट भागीदारी हो चुकी थी। इससे पहले लीड्स टेस्ट के शतकवीर ओपनर यशस्वी जायसवाल (87 रन, 107 गेंद, 200 मिनट, 13 चौके) लगातार दूसरे शतक से तनिक दूर रह गए। लेकिन उन्होंने दो अर्धशतकीय भागीदारियों से टीम को मजबूती प्रदान करने में अहम भूमिका निभाई।
बुमराह को विश्राम, तीन परिवर्तन के साथ उतरी टीम इंडिया
इसके पूर्व एजबेस्टन ग्राउंड पर सिक्के की उछाल गंवाने वाला मेजबान दल तीन बदलाव के साथ उतरा। इस क्रम में जहां जसप्रीत बुमराह को विश्राम दिया गया वहीं साई सुदर्शन की जगह वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर की जगह नीतिश कुमार रेड्डी एकादश में शामिल किए गए। बुमराह का स्थान भरने के लिए तेज गेंदबाज आकाश दीप को जगह मिली है।
वस्तुतः अंतिम एकादश में तीन हरफनमौलाओं को लेकर उतरी भारतीय टीम ने बल्लेबाजी में संतुलित प्रदर्शन किया। लीड्स की ही तरह एजबेस्टन की पिच भी बल्लेबाजों की मददगार है और बुमराह की गैर मौजूदगी में भारत को कम से कम 500 रनों का स्कोर बनाना होगा।
यशस्वी की नायर व गिल संग अर्धशतकीय भागीदारियां
हालांकि भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और यशस्वी संग पारी शुरू करने वाले केएल राहुल (दो रन, 26 गेंद) को नौवें ओवर में 15 के स्कोर पर क्रिस वोक्स (2-59) ने बोल्ड मार दिया। लेकिन करुण नायर (31 रन, 50 गेंद, 73 मिनट, पांच चौके) ने यशस्वी का अच्छा साथ निभाया और 80 रनों की भागीदारी सामने आ गई।
लंच (2-98) से तनिक पहले ब्राइडन कार्स (1-49) ने नायर को लौटाया तो गिल आ डटे। शुभमन व यशस्वी के बीच तीसरे विकेट पर 66 रनों भगीदारी दूसरे सत्र में 161 के स्कोर पर टूटी, जब लगातार दूसरे शतक से 13 रनों के फासले पर खड़े यशस्वी को 46वें ओवर में बेन स्टोक्स (1-58) ने विकेट के पीछे जैमी स्मिथ से कैच करा दिया। दूसरे सत्र के 28 ओवरों में 84 रन जोड़ने वाले भारत ने इस दौरान सिर्फ जायसवाल का विकेट गंवाया।
स्कोर कार्ड
गिल ने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (25 रन, 42 गेंद, 63 मिनट, एक छक्का, एक चौका) संग चाय (3-182) निकाली और भारत का स्कोर भी 200 के पार पहुंचाया। हालांकि गिल व पंत की 47 रनों की भागीदारी 61वें ओवर में ऑफ स्पिनर शोएब बशीर (1-65) ने तोड़ दी, जब पंत को लांग आन पर जैक क्रॉली ने पकड़ लिया। वहीं अगले ही ओवर में नीतिश कुमार रेड्डी (एक रन) को वोक्स ने बोल्ड मार दिया। फिलहाल जडेजा और गिल ने इसके बाद शानदार भागीदारी के बीच खेल समाप्ति तक अन्य कोई क्षति नहीं होने दी।