पंजाब में मौसम को लेकर एक बार अलर्ट जारी हो गया है। अभी-अभी बागवानी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले 5-6 घंटे भारी साबित होने वाले हैं। विभाग ने पंजाब भर में धूल भरी आंधी का अलर्ट जारी किया है। मिली जानकारी के अनुसार पूरे राज्य में धूल भरी आंधी पहुंचने वाली है। अगले 5-6 घंटों में इसके पंजाब और उससे सटे राजस्थान और हरियाणा के सभी जिलों तक पहुंचने की उम्मीद है।
वहीं आपको बता दें कि, पंजाब के अमृतसर में आज शाम करीब 5.30 के करीब आए अचानक तेज आंधी तूफान से जहां पूरा शहर घिर गया, वहीं तेज बारिश भी दर्ज की गई है। पूरे शहर में काला अंधेरा छा गया और तेज आंधी तूफान से पूरा शहर में धूल ही धूल छा गई।