Breaking News

वंदे भारत ट्रेन पर एक बार फिर पथराव, यात्रियों में अफरातफरी, इंजन का कांच टूटा

बिहार (Bihar) में एक बार फिर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव (Stones pelted Vande Bharat Express train) का मामला सामने आया है। गया जंक्शन से होकर वाराणसी से रांची (Varanasi to Ranchi) जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) पर बुधवार की देर शाम असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी कर दी। इससे वंदे भारत के इंजन का एक शीशा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इससे ट्रेन में सवार यात्री सहम गए। यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी से रांची जा रही 20888 वंदे भारत एक्सप्रेस बुधवार देर शाम को गया जंक्शन से होकर गुजर रही थी। इसी दौरान डीडीयू रेल मंडल के कष्ठा स्टेशन और गया वेस्ट केबिन के बीच रेल किलो मीटर 475 /26 पर कुछ असामाजिक तत्वों ने ट्रेन पर पत्थरबाजी कर दी। इस घटना में हावड़ा एंड का ट्रेन का शीशा टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया।

हालांकि पत्थरबाजी की घटना के दौरान कुछ समय के लिए कोच में यात्रियों के बीच अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। ट्रेन के पायलट एसके सिन्हा, सहायक पायलट सुधीर कुमार और ट्रेन गार्ड सुदर्शन कुमार ने इसकी सूचना रेल प्रशासन को दी। पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त सह आरपीएफ आईजी अमरेश कुमार ने इस घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि हर हाल में पथराव करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।