पटना का जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर है. पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने बड़ी कार्रवाई की है. जिसके तहत कुल 9 अलग-अलग ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गयी. भारत सरकार की ओर से भी सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं. देश भर के तमाम बड़े एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी की गई है. पटना एयरपोर्ट से भी कई फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान ने ज्यादातर एयरपोर्ट को आम लोगों के लिए बंद कर दिया है. ऐसे में भारत भी अलर्ट मोड में है. तमाम एयरपोर्ट को हाई अलर्ट रखा गया है. राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. सीआईएसएफ के जवान तत्पर हैं और गाड़ियों के साथ लोगों की जांच भी की जा रही है. स्नाइपर डॉग का सहारा भी लिया जा रहा है.
सुरक्षा कारणों से कुछ घरेलू उड़ानों को रद्द भी किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक चार घरेलू उड़ाने रद्द की गयी है. भुवनेश्वर और चंडीगढ़ जाने वाली फ्लाइट को रद्द किया गया है. पटना से भुवनेश्वर के लिए जाने वाली इंडिगो की दो फ्लाइट रद्द की गई है. इसके अलावा एयर इंडिया की गाजियाबाद जाने वाली फ्लाइट भी रद्द हुई है, पटना से चंडीगढ़ जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट भी रद्द है.