Breaking News

हरियाणा: पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर पहुंचे राहुल गांधी, परिजनों से की मुलाकात

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिजनों से मंगलवार को हरियाणा के करनाल में मुलाकात की। कांग्रेस के हरियाणा मामलों के प्रभारी बीके हरिप्रसाद के साथ राहुल गांधी दोपहर में करनाल पहुंचे।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल के पहुंचने पर कांग्रेस की हरियाणा इकाई के प्रमुख उदयभान, रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और पार्टी नेता दिव्यांशु बुद्धिराजा भी मौजूद थे। नौसेना अधिकारी के आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद राहुल गांधी ने नरवाल के परिवार के साथ डेढ़ घंटे से अधिक समय बिताया।

बाद में पत्रकारों से बातचीत में हुड्डा ने कहा कि राहुल गांधी ने परिवार को सांत्वना दी। प्रदेश कांग्रेस प्रमुख उदयभान ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि राहुल गांधी ने परिवार को सांत्वना दी और उनका दुख साझा किया। उदयभान ने कहा, ‘‘उन्होंने (राहुल ने) नरवाल के माता-पिता सहित परिवार के सदस्यों से मुलाकात की।’’ उन्होंने कहा कि परिवार से मिलने के बाद राहुल गांधी दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

लेफ्टिनेंट विनय नरवाल (26) अपनी पत्नी हिमांशी के साथ पहलगाम में हनीमून मनाने गए थे, तभी 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने उन्हें गोली मार दी। हमले से तीन सप्ताह पहले ही नरवाल की शादी हुई थी। एक सप्ताह पहले, राहुल गांधी ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की थी।

आतंकवादियों के खिलाफ सख्त और ठोस कार्रवाई किए जाने पर जोर देते हुए राहुल गांधी ने तब कहा था कि एकजुट विपक्ष ने सरकार को पूरा समर्थन दिया है। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में पर्यटन के लिए मशहूर पहलगाम के पास बैसरन में 22 अप्रैल को आतंकवादियों के हमले में 26 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे। इनमें ज्यादातर पर्यटक थे।