Breaking News

पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, नकली नोटों सहित व्यक्ति गिरफ्तार

थाना गोराया की पुलिस ने 1,20,000 हजार रुपए के नकली नोट और कार सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार है। इंस्पैक्टर सिकंदर सिंह विर्क ने बताया कि पुलिस पार्टी ए.एस.आई. सुभाष कुमार चौकी इंचार्ज धुलता ने अपने साथियों के साथ मिलकर बड़ा पिंड के महकप्रीत सिंह पुत्र भूपिंदर सिंह निवासी तलावा थाना जंडियाला गुरु जिला अमृतसर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 500/500 (कुल 1,20,000- रुपए) के जाली करंसी तथा इनोवा (पी.बी.-13-बीजे-9400 के साथ काबू किया।

जालंधर जिले के गोराया स्थित धुलता चौकी इंचार्ज ए.एस.आई. सुभाष कुमार चौकी ने गोराया थाने में आरोपी पर केस दर्ज कर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। इस मामले में आरोपी महकप्रीत सिंह को माननीय इलाका मैजिस्ट्रेट साहिब फिल्लौर की अदालत में पेश करके आरोपी का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपी ने बताया कि उसने अपने पास से बरामद नकली नोट जसनदीप सिंह उर्फ जसन पुत्र गुरनाम सिंह निवासी मल्लिया, थाना जंडियाला गुरु जिला अमृतसर और आकाशदीप सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी तलावा, थाना जंडियाला गुरु अमृतसर से खरीदे थे। उक्त मामले में जशनदीप सिंह उर्फ जशन व आकाशदीप सिंह को नामजद किया गया, जिसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ की जाएगी।