Breaking News

पहलगाम हमला: एक्शन में जम्मू पुलिस, आतंकियों और उनके सहयोगियों के घरों पर की छापेमारी, जब्त किए आपत्तिजनक दस्तावेज

 जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकी तंत्र को ध्वस्त करने के लिए एक अहम कार्रवाई करते हुए आज डोडा और किश्तवाड़ जिलों में कई आतंकवादियों के घरों पर एक साथ छापे मारे। ये आतंकवादी इस समय सीमा पार कर चुके हैं और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) एवं पाकिस्तान के लिए काम कर रहे हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने यहां एक न्यूज एजेंसी को बताया, ”डोडा और किश्तवाड़ जिलों में रहने वाले आतंकवादियों और उनके सहयोगियों के घरों पर छापे मारे जा रहे हैं। ये लेकिन वर्तमान में पीओके और पाकिस्तान से काम कर रहे हैं। इस दौरान दोनों जिलों में कई स्थानों पर छापे मारे गए।” उन्होंने कहा, ”घरों को सील नहीं किया गया है लेकिन तलाशी के दौरान इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, आपत्तिजनक दस्तावेज और संबंधित सामग्री जब्त की गई है।”

सूत्रों ने बताया कि तलाशी से सबूत जुटाने और आतंकियों के उन समर्थकों और हमदर्दों की पहचान करने में भी मदद मिलेगी जो इन पहाड़ी इलाकों में छिपकर जमीनीतौर पर उनके लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि छापेमारी अभी जारी है।

गौरतलब है कि 2023 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत ने पुलिस के अनुरोध पर किश्तवाड़ जिले के 23 उन आतंकवादियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए थे जो पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में रहकर भारत के खिलाफ गतिविधियां चलाते थे।