Breaking News

टाइटल ट्रैक में ‘सिकंदर’ ने किया जबर्दस्त डांस

फिल्म सिकंदर का नया गाना रिलीज हो गया है। इस गाने में सलमान खान और रश्मिका मंदाना जमकर डांस करते हुए नजर आए हैं।

सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का गाना ‘नाचे सिकंदर’ रिलीज हो गया है। गाने ने आते ही फैंस के बीच हंगामा मचाना शुरू कर दिया है। हाल ही में इसका टीजर जारी किया गया था, जिसकी वजह से प्रशंसक पहले से ही काफी ज्यादा उत्साहित थे।

बेहतरीन डांस मूव्स से छाए सलमान
इस गाने में सलमान अपने खास अंदाज और जोरदार डांस मूव्स के साथ स्क्रीन पर छा गए हैं। रश्मिका मंदाना ने अपनी खूबसूरती और बेहतरीन डांस से उनका भरपूर साथ दिया है। गाने के हुक स्टेप्स मशहूर ‘डबके’ डांस से प्रेरित हैं।

तुर्की के डांसरों ने गाने को बनाया खास
शानदार सेट्स और तुर्की के मशहूर डांसर्स की मौजूदगी ने इसे गाने में चार चांद लगा दिए हैं। कोरियोग्राफर अहमद खान ने इसमें तुर्की स्टाइल जैसा फील डाला है, जिसकी वजह से गाना और भी ज्यादा खास बन गया है।

कब रिलीज होगी ‘सिकंदर’
गाने का म्यूजिक जैम8 ने तैयार किया है। समीर ने इसके बोल लिखे हैं। इसे अमित मिश्रा, आकासा और सिद्धांत मिश्रा ने अपनी आवाजों से सजाया है। फिल्म की बात करें तो सलमान की ‘सिकंदर’ इस साल ईद के मौके पर रिलीज हो रही है। फिल्म में सलमान और रश्मिका के साथ काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और सत्यराज भी हैं।