Breaking News

जालंधर के लोगों के लिए जरूरी खबर, घर-घर की जा रही ये अपील

जालंधर के लोगों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि मौजूदा समय में जालंधर जिले में कुल 35 सेवा केंद्र कार्यरत हैं तथा ऑनलाइन टोकन सम्पर्क नं. 98555-01076 पर व्हाट्सएप के माध्यम से बुक किया जा सकता है।

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिला वासियों को सेवा केंद्रों में 440 विभिन्न सेवाएं प्रदान की जा रही है और कोई भी नागरिक अपने घर के नजदीक सेवा केंद्र में जाकर इन सेवाओं का लाभ उठा सकता है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 1076 डायल करके 406 सेवाओं का लाभ घर बैठे लिया जा सकता है। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि सेवा केंद्रों में सेवाएं प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की समस्या होने या कोई शिकायत दर्ज करवाने के लिए फीडबैक के लिए हैल्पलाइन नंबर 1100 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के निर्देशों के तहत जिला प्रशासन हमेशा लोगों की सेवा में मौजूद है।