Breaking News

खुशखबरी! होली से पहले CM नीतीश 66 हजार शिक्षक अभ्यर्थियों को देंगे बड़ा तोहफा

बिहार में 66 हजार शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीपीएससी टीआरई तीन में सफल हुए अभ्यर्थियों को होली से पहले नियुक्ति पत्र सौंप सकते हैं। इस संबंध में विभागीय स्तर पर सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

खबर है कि सीएम नीतीश कुमार 9 मार्च को पटना के गांधी मैदान में शिक्षक अभ्यर्थियों को होली के अवसर पर विशेष तोहफा दे सकते हैं। बता दें कि बीपीएससी टीआरई तीन में 66 हजार से अधिक  अभ्यर्थी सफल हुए हैं। वहीं कक्षा 1 से 5वीं तक के 21,911 अभ्यर्थी, कक्षा 6 से 8वीं के लिए 16,989 अभ्यर्थी, कक्षा 9 से 10वीं के लिए 15,421 अभ्यर्थी और 11वीं-12वीं के लिए 12,479 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा।

ACS ने सभी डीएम को दिया ये निर्देश 
नियुक्ति पत्र वितरण से पहले री काउंसलिंग और बचे हुए रिजल्ट की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने बिहार के सभी जिलों के डीएम को नियुक्ति पत्र वितरण की तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया है।