Wednesday , February 12 2025
Breaking News

डेनमार्क ने ट्रंप को दिखाई आंख, ग्रीनलैंड के जवाब में कैलिफोर्निया खरीदने की दी धमकी

पिछले महीने अमेरिका (America) के राष्ट्रपति (President) पद पर लौटने के बाद डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) ने कनाडा (Canada) को 51वां अमेरिकी राज्य बनाने की बात की, पनामा नहर को अपने कब्जे में लेने का सुझाव दिया, गाजा को यूएस के अधीन करने की योजना बनाई और ग्रीनलैंड (Greenland) खरीदने की कोशिश की. उनके इन फैसलों का विरोध भी खूब हुआ. कनाडा और चीन ने भी ट्रंप के फैसले का विरोध किया. लेकिन इसी बीच 60 लाख की आबादी वाले डेनमार्क (Denmark) ने भी ट्रंप का मजाक उड़ाया है. ग्रीनलैंड को खरीदने की ट्रंप की धमकी के बीच डेनमार्क ने अमेरिकी राज्य कैलिफोर्नियो (California) की खरीदने की धमकी दी है.

डेनमार्क ने उड़ाया ट्रंप का मजाक
डेनमार्क के 2 लाख से ज्यादा नागरिकों ने एक याचिका पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें उन्होंने अमेरिका से कैलिफोर्निया खरीदने की बात की है. इस याचिका में लिखा है, ‘क्या आपने कभी किसी मानचित्र को देखा और सोचा, ‘आप जानते हैं, डेनमार्क को और ज्यादा धूप, ताड़ के पेड़ और रोलर स्केट्स चाहिए’. हमारे पास इस सपने को हकीकत बनाने का एक मौका है. आइए, हम डोनाल्ड ट्रंप से कैलिफोर्निया खरीदें!’

इस याचिका की वेबसाइट के ऊपर एक नारा लिखा है ‘Make California Great again’ यह नारा ट्रंप पर एक तंज है क्योंकि वो अपने चुनाव प्रचार में मेक अमेरिका ग्रेट अगेन का दावा करते रहे हैं. इस याचिका में आगे कहा गया है कि वो लोग कैलिफोर्निया को ‘न्यू डेनमार्क’ बनाना चाहते हैं.

हॉलीवुड को लेकर भी दावा
याचिका में लिखा है, ‘हम हॉलीवुड में आरामदायक जीवन बिताएंगे, बेवर्ली हिल्स में साइकिल लेन बनाएंगे और हर सड़क के कोने पर ऑर्गेनिक स्मोरब्रेड लाएंगे.’ डेनमार्क के लोगों ने कहा कि ट्रंप हमेशा से कैलिफोर्निया के विरोधी रहे हैं. लेकिन इस राज्य को खरीदने के बाद हम उसे एक नई पहचान देंगे.

जनमत संग्रह में भी लोगों ने ट्रंप के इरादों को नकारा
हाल ही में ट्रंप के ग्रीनलैंड खरीदने के बयान को लेकर एक जनमत संग्रह कराया गया था. इसमें करीब 85 फीसदी लोगों ने अमेरिका के साथ जाने से इनकार कर दिया. डेनमार्क के न्यूजपेपर बर्लिंग्सके की ओर से यह सर्वे पोलस्टर वेरियन ने किया है, जो बताता है कि सिर्फ 6 फीसदी लोग ऐसे हैं जो अमेरिका के साथ जाने को तैयार हैं. वहीं सर्वे में 9 फीसदी लोगों ने अमेरिका के साथ जाने को लेकर अपनी राय देने से इनकार किया है.

क्या है ग्रीनलैंड
बर्फ से ढका छोटे सा देश ग्रीनलैंड 1953 तक डेनमार्क का उपनिवेश था. अब भी इस द्वीप देश पर डेनमार्क का कंट्रोल है लेकिन 2009 से वहां पर सेमी-ऑटोनोमस सरकार है. घरेलू नीतियों से लेकर बाकी मामलों में ग्रीनलैंड की सरकार ही फैसले करती है. लेकिन रक्षा और विदेश मामलों में फैसले लेने का अधिकार डेनमार्क के पास है. ग्रीनलैंड को अपनी बुनियादी जरुरतों को पूरा करने के लिए भी मशक्कत करती पड़ती है. लेकिन ग्रीनलैंड के बहाने अमेरिका पूरे आर्कटिक क्षेत्र में अपनी दखल बढ़ाना चाहता है. इसी मकसद से वह बार-बार इसे अमेरिका में शामिल करने की इच्छा जताता रहा है.